बीएसएफ ने सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया
अमृतसर: बीएसएफ के जवानों ने आज तड़के चार बजे भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित रामदास सेक्टर के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया। पाकिस्तानी नागरिक बॉर्डर ऑब्जर्विंग पोस्ट बधाई चीमा के रास्ते भारत में घुसने का प्रयास कर रहा था।
जैसे ही कोहरे के बीच जवानों की नजर उस पर पड़ी तो बीएसएफ ने उसे रोकने के लिए चेतावनी दी। बावजूद पाक नागरिक भारतीय हद की तरफ चला आ रहा था। इसके बाद बीएसएफ ने उसे गोली मारकर ढेर कर दिया। थाना रामदास की पुलिस ने पाक नागरिक के शव को कब्जे में ले लिया है। उसके कब्जे से किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला।
बता दें कि इससे पहले सीमा सुरक्षा बलों ने अमृतसर के गांव महावा के पास सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बाड़ की ओर पाकिस्तान से आए एक पाकिस्तानी नागरिक को ढेर कर दिया था। बीते रविवार की रात को यह घुसपैठिया अंधेरे का लाभ उठाकर इस पार आने का प्रयास कर रहा था।
चौकस जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी थी, लेकिन वह रुका नहीं। उसके आक्रामक हाव-भाव देखते हुए गोली चला दी और उसे मौके पर ही मार गिरा दिया था।
