February 5, 2025

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अभियान के तहत वीर सपूतों को याद किया गया

दौलतपुर चौक ( संजीव डोगरा) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों में विधायक चैतन्य शर्मा की युवा शक्ति पराक्रम टीम ने शिरकत की। इस अवसर पर राष्ट्र की रक्षा करने वाले वीर सपूतों को नमन किया गया। वहीं द्वीप प्रज्जवलित करके उनको नमन किया गया। इस विशेष अवसर पर कई पंचायतों के प्रधानों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी फहराया। इस अवसर पर राष्ट्र के प्रति एक सजग नागरिक होने की शपथ भी दिलाई गई। पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों से वीर सपूतों के देश के लिए दिए गए बलिदान को याद रखने का आह्वान किया गया। इस दौरान ग्रामसभा के सदस्यों से विकास कार्यों के बारे चर्चा व विचार विमर्श किया गया साथ ही कार्यान्वित किये जा रहे विकास कार्यों से जुड़ी जानकारी भी लोगों से सांझी की गई। आजादी अमृत महोत्सव पर शहीदों के नाम पर हर पंचायत में पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर हर पंचायत के प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य, आशा वर्कर, एक्स सर्विसमैन व गांव वासी विशेष रूप से उपस्थित रहे।