जोल गांव में बोरवेल लगने से जल्द पानी की समस्या से मिलेगा छुटकारा

शिबू ठाकुर, जवाली: उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत जोल गांव में काफी दिनों से चली आ रही पानी की समस्या जल्द खत्म हो जाएगी। आपको बताते चलें तो गांव जोल में बोरवेल की खुदवाई करवाई गई है। जिसे बोरवेल लगने से जल्दी ही 150 घरों के पानी की समस्या खत्म होगी। इससे केवल क्षेत्र के लोगों को दो महीने की चली आ रही समस्या का छूटकारा मिलेगा। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों,रजत शर्मा, अरविंद, सुरेन्द्र,कर्म सिंह ब्लाक प्रेजिडेंट सोनू धीमान ने बताया की जब से हमारी विधानसभा क्षेत्र जवाली से कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार को जिताकर शिमला भेजा है और कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार को गांव के लोगों ने अपनी समस्या से अवगत कराया, आज उन्होंने अपना वादा पूरा किया। वोह दरिणी पानी सकिम का काम भी 60 प्रतिशत हो चुका है और आज हम सब क्षेत्रवासियों कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार , नीरज भारती का तहदिल से धन्यवाद करते।