December 23, 2025

बॉलीवुड कलाकार गजेंद्र फौगाट चार सितंबर को झज्जर में देंगे प्रस्तुति

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों से किया आह्वान
झज्जर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर नशा मुक्ति हरियाणा को लेकर प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से होते हुए 4 सितंबर को साइकिल मैराथन रैली जिला झज्जर में प्रवेश करेगी। यह साइकिल रैली बेरी के रास्ते वाया जहाजगढ़ होते हुए सोमवार को झज्जर पहुंचेगी। इसी दिन शाम के समय जिला मुख्यालय स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा,जिसमें प्रख्यात बॉलीवुड कलाकार गजेंद्र फोगाट और उसकी टीम के कलाकार बेहतरीन प्रस्तुतियां देंगे।
यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा करनाल से इस साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया है जोकि पानीपत, सोनीपत, रोहतक होते हुए झज्जर में चार सितंबर को झज्जर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि जिला में जन जन तक नशा मुक्ति का संदेश पहुँचे, इसके लिए स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नाटक और अन्य कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं नशे पर रोक को लेकर गीतों के जरिये बॉलीवुड कलाकार गजेंद्र फोगाट के नेतृत्व में कलाकारों की टीम युवाओं में नया जोश भरेगी।
— साईकिल मैराथन को लेकर उत्साह का माहौल
डीसी ने बताया कि साईकिल मैराथन का हिस्सा बनने के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। जिलाभर में साईकिल मैराथन में भागीदार बनने के लिए युवाओं में जोश व उत्साह का माहौल है। काफी संख्या मेंं युवा साईकिल मैराथन का हिस्सा बनने के लिए मैराथन करवा रहे हैं। शैड्यूल के अनुरूप साईकिल मैराथन का चार सितंबर को रात्रि ठहराव झज्जर में होगा और पांच सिंतबर की सुबह झज्जर से रेवाड़ी रोड होते हुए आगे बढ़ेगी। डीसी ने आगे बताया कि यह साईकिल मैराथन चार सिंतबर को रोहतक जिले के काहनौर से झज्जर के उपमंडल बेरी पंहुचेगी। बेरी से जहाजगढ़ होते हुए झज्जर आएगी। अगले दिन यानि पांच सिंतबर को झज्जर से रेवाड़ी रोड पर दादनपुर, माछरौली, कुलाना होते हुए जिला रेवाड़ी में प्रवेश करेगी।
— मैराथन साईकिल रैली का हिस्सा बनने के लिए करें पंजीकरण
डीसी ने कहा कि साईकिल मैराथन रैली का ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को हिस्सा बनना चाहिए। इसके लिए वेबसाइट उदय डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करवाएं । संबंधित विभागों के अधिकारी ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण के लिए युवा वर्ग को जागरूक करें । उन्होंने कहा कि साईकिल मैराथन को लेकर शिक्षण संस्थाओं के बच्चों और युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा जा रहा है,क्योंकि हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए एक सराहनीय पहल की शुरूआत की गई है। साईकिल मैराथन के रूट पर जगह-जगह नशे के खिलाफ अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसमें जिला के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय। स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे।
—साईकिल मैराथन रूट पर होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि समाज का हर वर्ग को इस साईकिल मैराथन में हिस्सा ले, ताकि हम अपने जिले को नशा मुक्त बना सके। नशा मुक्ति का संदेश जन जन तक फैलाने के लिए आयोजित साईकिल मैराथन रूट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नशे को नहीं पनपने देंगे। नशा युवाओं के जीवन को बर्बाद कर देता है। नशे की लत पूरे के पूरे परिवार को तबाह कर देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *