March 14, 2025

मंदली स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित, 20लोगो ने किया रक्तदान

सभी को रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान महादान: कर्नल तरसेम राणा 

अजय कुमार, बंगाणा, उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंदली में वीरवार को स्कूल के प्रधानाचार्य देवेन्द्र चौहान की अध्यक्षता में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्नल तरसेम राणा ने मुख्यातिथी के रूप में शिरकत की। तरसेम राणा ने बताया कि रक्तदान महादान है। हम रक्तदान से किसी को जीवनदान दे सकते हैं इसलिए सभी रक्तदान जरूर करें। इस मौके पर स्कूल के एन एस एस प्रभारी सुनील कुमार ने सभी स्वयंसेवियों को आने वाले जीवन में रक्तदान महादान पर जागरूक किया तथा समय आने पर रक्तदान से पीछे न हटने का आह्वान किया। इस शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें स्कूल स्टाफ व अन्य समाजसेवी शामिल है। इस शिविर में अंजना कुमारी, सुदर्शना देवी,राज कुमार, विप्लव ठाकुर,जसवंत सिंह, ब्रह्म दास ने पहली बार रक्तदान किया। इस शिविर में जिला ऊना स्वास्थ्य विभाग की और से डॉ स्वाति चब्बा,एस एल टी नीलम कुमारी, लैव टैक्निशियन नीरज, सत्यपाल, हरविंदर सिंह, सहित स्कूल स्टाफ सदस्यों में स्कूल के प्रधानाचार्य देवेन्द्र चौहान, प्रवक्ता सुनील मैहता,एन एस एस प्रभारी सुनील कुमार, सह प्रभारी चंदन बाला, ब्रह्म दास,अंजना कुमारी, राज कुमार, रेखा देवी, सागर खन्ना सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।