December 22, 2025

भारी बारिश से हुए नुकसान का विकासखंड अधिकारी ने लिया जायजा

अजेय कुमार, बंगाणा, बंगाणा गत दिनों विकासखंड बंगाणामें भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सुरेंद्र जेटली खंड विकास अधिकारी द्वारा सोमवार को ग्राम पंचायत चूलहड़ी, मनदली, टिहरा, मलांगड़ धुंधला,और मुछाली में मौका देखा गया और पाया गया कि वहां हो रही भारी बारिश के कारण लोगों का काफी नुकसान हुआ है। लोगों के घरों में पानी चला गया है और धुंधला पंचायत में तो एक पूरी की पूरी पहाड़ ही लोगों के घर के पिछवाड़े आ गई है जिससे उनके मकानों को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है। इसके साथ ही विकास खंड अधिकारी द्वारा कोऑपरेटिव सोसायटी मलांगड़ का भी द्वारा किया गया और लोगों को यह आह्वान किया गया है कि भारी बारिश के दिनों में आप बड़े नालों और नदियों के आसपास ना जाएं और विशेषकर ग्राम पंचायत दोबड़ ,रायपुर, मनदली, प्रोईया कला, बुधान , रायपुर आदि। इन पंचायतों के लोगों को विशेष रुप से चेतावनी जारी कि जाती है कि वह एक-दो दिन भारी बारिश के मद्देनजर गोबिनसागर झील के पास ना जाएं और यदि वहां पर कोई ऐसा व्यक्ति आपको दिखाई देता है तो आप उसको इस बारे में सूचित करें। ग्राम पंचायत के माध्यम से भी इस बारे में दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं । आकलन अनुसार लगभग 46 घरों के डगे, 6 पशुशालयो की क्षति में लगभग 1 करोड़ का नुकसान पाया गया है। इनके साथ सुनील दत्त खंड समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंता सचिन ने भी मौके देखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *