मनोहर लाल हत्याकांड के विरोध में आज भाजपा सड़कों पर
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के युवक मनोहर लाल की अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा की गई नृशंस हत्या के मामले में आज समूचे प्रदेश में बीजेपी सड़कों पर उतर आई है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस भीषण कृत्य के विरोध में आज प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया गया। उक्त जघन्य हत्याकांड के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है। शिमला में धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री व भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने व सरकार बनाने के उपरांत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने एक बयान में कहा था कि वे 99 प्रतिशत हिंदू आबादी वाले राज्य में हिंदुओं की पार्टी को हराकर जीते हैं। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस तरह के बयानों से ही जिहादी मानसिकता रखने वालों का हौसला बढ़ा है और वह हिंदुओं के विरुद्ध अपने कृत्यों को अंजाम देने लगे हैं। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय में कुछ लोग जिहादी मानसिकता रखते है। उन्होंने कहा कि चंबा में कई बार आतंकवादियों के आने की खबरें मिलती रही है। ऐसे में इस प्रकार की हत्या को साधारण हत्या का मामला मानकर जांच करने की कोशिश दुर्भाग्यपूर्ण हैं। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान का यह नतीजा है कि चंबा के बाद अब नारकंडा में भी मजार बनाकर स्थानीय लोगों का रास्ता रोकने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जगह लव जिहाद की कोशिश के मामले भी सामने आने लगे हैं। मनोहर हत्याकांड में भाजपा ने आज सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को फांसी देने की मांग भी की। बता दें कि चंबा के सलूनी में 22 वर्षीय मनोहर लाल की 6 जून को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने हत्या उपरांत मनोहर लाल के शव के सात टुकड़े कर बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया था। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बीते गुरुवार को आरोपियों के 2 घर जला डाले थे। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अन्य भाजपा नेताओं के साथ बीते कल जब मनोहर लाल के परिजनों से शोक प्रकट करने जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया था। इससे नाराज होकर भाजपा नेताओं ने आज सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया है। भारतीय जनता पार्टी के इस प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि मनोहर लाल हत्याकांड के 24 घंटे के भीतर हत्यारों को जेल में भेज दिया गया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के इस धरना प्रदर्शन का कोई औचित्य नहीं बनता। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की मांग पर सरकार एनआईए जांच के लिए भी तैयार है।
