January 26, 2026

भाजपा हाईकमान ने अपने सभी विधायकों को पटना बुला लिया

पटना : इंडिया गठबंधन को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। एक तरफ पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है वहीं दूसरी तरफ पंजाब में सीएम भगवंत मान ने 13 सीटों पर बिना कांग्रेस के गठंबधन के चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसी बीच बिहार से बड़ी खबर सामने आई है।

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा भंग कर सकते हैं और इसके बाद वे फिर एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि भाजपा हाईकमान ने अपने सभी विधायकों को पटना बुला लिया है। भाजपा के खेमे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि हाईकमान ने नीतीश कुमार की वापसी को मंजूरी दे दी है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दरअसल अब महागठबंधन के दोनों प्रमुख दलों राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाईटेड के बीच सीधी लड़ाई भी सामने दिख रही है। साथ ही दिख रहा है कि नीतीश कुमार भाजपा और मोदी के प्रति थो,ड़े नरम हैं। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता निशाने पर लालू यादव परिवार को ले रहे, नीतीश पर नरमी दिखा रहे। उल्लेखनीय है कि दो-तीन दिन पहले ही नीतीश कुमार राज्यपाल से मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *