July 31, 2025

भाजपा महासचिव ने (पाकिस्तान) में श्री दरबार साहिब के दर्शन किए

चंडीगढ़,  भाजपा महासचिव स. परमिंदर सिंह बराड़ ने श्री गुरु नानक देव जी के पावन चरण स्पर्श प्राप्त स्थान करतारपुर (पाकिस्तान) में श्री दरबार साहिब के दर्शन किए। दर्शन के बाद उन्होंने बताया कि इन दर्शनों से उन्हें जो सुकून एवं शांति मिली है उनका वर्णन शब्दों में नहीं किया ज सकता। पहली बार उन्होंने 17 सितंबर 2023 को दर्शन किए थे और एक साल पूरा होने से एक दिन पहले ही आज दूसरी बार दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि यहां दर्शनों के लिए पासपोर्ट पर कोई मुहर या स्टैंप नहीं लगानी पड़ती। इसलिए समूह संगत से आग्रह है कि अपने परिवारों के साथ एक बार इस पावन स्थान के दर्शन अवश्य करें।