February 23, 2025

भाजपा ने आंधी में ‘आप’ के कई चमकते चेहरे धराशायी

1 min read

दिल्ली विधानसभा चुनावों में बड़ा उलटफेर

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों में बड़ा उलटफेर हो गया है। आम आदमी पार्टी के चुनाव चिह्न ‘झाड़ू ‘ ने अपनी ही पार्टी की उम्मीदों को साफ कर दिया है। 32 साल बाद जोर-शोर से वापसी करने में जुटी बीजेपी की आंधी में आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े चमकते सितारों की चमक गायब हो गई है। बीजेपी की आंधी में आम आदमी पार्टी का कोई स्टार अपनी चमक बरकरार नहीं रख पाया।तीन बार के मुख्यमंत्री और इस बार भी सीएम पद के दावेदार अरविंद केजरीवाल, देश को शिक्षा मॉडल देने वाले मनीष सिसोदिया ढेर हो गए। आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरे सौरव भारद्वाज, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी हार गए। पिछले दो चुनावों में जो पार्टी 60 से ज्यादा सीटें जीतकर विपक्षियों को धूल चटाती रही है, इस बार उसी पार्टी के प्रमुख चेहरे अपनी सीट भी नहीं बचा पाए। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी बमुश्किल ही अपनी सीट बचा पाईं।