January 26, 2026

जन शताब्दी एक्सप्रेस शुरू होने पर दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर भाजपा ने लड्डू बांटकर मनाया जश्न

दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा,
दिल्ली से ऊना आवागमन करने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस अब 26 अगस्त 2023 से सुबह 4:15 बजे दौलतपुर चौक से चलेगी। रेलवे विभाग द्वारा जन शताब्दी एक्सप्रेस को दौलतपुर चौक से चलाने की अधिसूचना जारी होने से क्षेत्र में जश्न का माहौल है। इसी कड़ी में बुधवार को गगरेट भाजपा कार्यकर्ताओं ने दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर लड्डू बांटकर जहां जश्न मनाया एवम जबरदस्त नारेबाजी करते हुए स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने बताया कि जनशताब्दी एक्सप्रेस दौलतपुर चौक से चलने से स्थानीय जनता के इलावा देहरा, नादौन, हमीरपुर, कांगड़ा, नूरपुर एवम समीपवर्ती पंजाब क्षेत्र के लोगो को फायदा होगा। इसके अतिरिक्त लोगो को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही बताया कि शीघ्र ही उक्त लाइन तलवाडा से जुड़ेगी, जिसके लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बधाई के पात्र हैं ।उधर जिला पार्षद सुशील कालिया ने बताया कि जनशताब्दी एक्सप्रेस दौलतपुर चौक से शुरू होने पर गगरेट विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ समूचे क्षेत्र की भाग्य रेखा बदलेगी और क्षेत्र की जनता हमेशा स्थानीय सांसद एवम केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ऋणी रहेगी। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष राजीव राजू, राममूर्ति शर्मा,सतीश शर्मा, सतपाल सिंह, विश्वजीत पटियाल, अनिल डडवाल, अजय ठाकुर, संदीप काकू, नरेश शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *