December 25, 2025

बीबीएमबी में राजस्थान कोटे के कर्मचारियों को बड़ी राहत

वेतनमान समकक्षता के आदेश जारी

शिवांकुर शर्मा,नंगल
भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड ने राजस्थान से आवंटित कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित चली आ रही वेतनमान समकक्षता की मांग को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। इस फैसले के बाद कर्मचारियों में संतोष व उत्साह का माहौल है। भाखड़ा ब्यास इंप्लाइज यूनियन एटक व एफी ने इन आदेशों को कर्मचारियों के हित में बताते हुए बीबीएमबी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है।
एटक प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि राजस्थान कोटे के कर्मचारियों की वेतनमान समकक्षता की मांग संगठन की ओर से लगातार मजबूती से उठाई जाती रही है। बीबीएमबी द्वारा जारी आदेशों से वर्षों से चला आ रहा असमंजस दूर होने की उम्मीद बनी है और कर्मचारियों को वास्तविक लाभ मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
बीबीएमबी के स्पेशल सेक्रेटरी अजय कुमार शर्मा की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि राजस्थान से बीबीएमबी में नियुक्त व पदोन्नत कर्मचारियों के मामलों में पदों की समकक्षता निर्धारित की जाएगी। बोर्ड कार्यालय के पूर्व निर्देशों के अनुसार संबंधित विभागाध्यक्ष इंडक्शन स्तर से वर्तमान पद तक पदानुक्रम व समकक्षता का विस्तृत प्रस्ताव तैयार करेंगे। इस दौरान पदोन्नति चैनल को ध्यान में रखते हुए पात्रता व अपात्रता का आकलन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की स्थिति स्पष्ट न होने पर बोर्ड कार्यालय, विभाग अथवा संबंधित यूटिलिटी से आवश्यक मार्गदर्शन लिया जाएगा।
आदेशों के अनुसार प्रत्येक समकक्षता निर्धारण को संबंधित विभागाध्यक्ष के वित्त विंग से अनुमोदित करवाना अनिवार्य होगा, ताकि सभी वित्तीय नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। इसके उपरांत संबंधित मुख्य अभियंता की ओर से वित्त व बोर्ड कार्यालय को स्वीकृति के लिए विधिवत सिफारिशी प्रस्ताव भेजा जाएगा।
बीबीएमबी ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्वीकृति जारी होने की तिथि से संबंधित कर्मचारियों को एरियर सहित अन्य वित्तीय लाभ देय होंगे। कुछ पदों के मामलों में कर्मचारियों से एक बार विकल्प पत्र लिया जाएगा, जिससे वे बोर्ड के वेतनमान को अपनाने के लिए अपनी सहमति दे सकें। वहीं, यदि किसी त्रुटिपूर्ण समकक्षता के कारण भविष्य में अतिरिक्त भुगतान हो जाता है, तो कर्मचारी को वह राशि बीबीएमबी के पक्ष में लौटानी होगी, जिसके लिए लिखित अंडरटेकिंग ली जाएगी।
आदेशों में यह निर्देश भी दिए गए हैं कि समकक्षता प्रस्ताव तैयार करते समय संबंधित पद की उपलब्धता व किसी भी प्रकार के पुनर्गठन की स्थिति को ध्यान में रखा जाए।
एटक पदाधिकारी जरनैल सिंह, मनोज कुमार व रिटायरी यूनियन एटक के महासचिव गुरनाम सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि यह आदेश कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग की दिशा में निर्णायक साबित होंगे और वेतनमान से जुड़े विवादों के समाधान में सहायक बनेंगे। उन्होंने बताया कि एटक की ओर से घोषित आमरण अनशन की तैयारियां जारी हैं और कर्मचारी एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष को आगे भी मजबूती से जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *