December 23, 2025

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

चंडीगढ़ ,  हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपकर एक बार फिर प्रदेश विधानसभा (विस) को भंग करने और राष्ट्रपति शासन लागू कर जल्द चुनाव कराने की मांग की है। हुड्डा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने पहुंचे।

ज्ञापन में पार्टी ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री हाल ही में हुये करनाल उपचुनाव से विधायक चुने गये हैं। फिर भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्यों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। उनकी संख्या 41 ही है। इसके अलावा सरकार को हलोपा के एक विधायक और एक निर्दलीय का समर्थन हासिल है। यानी सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों की संख्या कुल 43 ही है, जबकि वर्तमान समय में सदन के विधायकों की संख्या 87 है और बहुमत का आंकड़ा 44 है।

ज्ञापन में कहा गया है कि अगर वर्तमान सरकार खरीद-फरोख्त और अन्य असंवैधानिक तरीकों का इस्तेमाल न करे तो उसके पास सदन में बहुमत नहीं है। इसलिये संविधान के रक्षक के तौर पर महामहिम राज्यपाल को अल्पमत की सरकार को तुरंत बर्खास्त करके राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिये। उन्हें अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये संविधान की गरिमा एवं पवित्रता को बरकरार रखना चाहिये। साथ ही राज्य के लोगों को बहुमत की सरकार चुनने का अवसर देने के लिए विधानसभा चुनाव नियमानुसार कराने के आदेश पारित करना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *