October 22, 2024

भारत विकास परिषद् भाखड़ा नंगल शाखा ने खोला पुराने कपड़ों व पुरानी किताबों का बैंक

संदीप गिल, नंगल, आज भारत विकास परिषद् भाखड़ा नंगल शाखा द्वारा बीबीएमबी कॉलोनी में मकान नम्बर 1 आई ब्लॉक, सामने पुलिस स्टेशन, नंगल में पुराने कपड़े एवम् पुरानी किताबों का बैंक जरुरत मंद लोगों की सहायता के लिए खोला गया जिसका उद्घाटन विशेष तौर पर हाज़िर हुए बीबीएमबी के मुख्य अभियन्ता, इंजिनियर सरदार सी पी सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि इंजिनियर सरदार सी पी सिंह ने भा वि प भाखड़ा नंगल शाखा की इस मानव कल्याण हेतु पहल की भरपूर प्रशंसा करते हुए आगे भी हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया ताकि हर जरुरत मंद लोगों की ज़्यादा से ज्यादा सहायता की जा सके।
इस मौके पर शाखा के संस्थापक निदेशक ऐडवोकेट अशोक मनोचा और अध्यक्ष डा. अशोक शर्मा के साथ सचिव जगमोहन सिंह वालिया ने बताया कि पुराने पहनने योग्य कपड़े इकट्ठे करके अभी पिछले बरसात के मौसम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जैसे कि राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में ज़रूरत मंद लोगों में बांटने के लिए भेजे जायेंगे। इसी उपलक्ष्य में नंगल, नया नंगल और आस पास के हिमाचल प्रदेश और पंजाब क्षेत्र के सभी कस्बों और गांव वासियों से अपील की कि पहनने योग्य कपड़े, कंबल और स्वेटर बग़ैरा ऊपर दिए गए पते पर जमा कराएं ताकि आगे जरूरत मंद लोगों में बांटे जा सकें।
इस मौके पर बी बी एम बी के मुख्य अभियन्ता, इंजीनियर सी पी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि हाज़िर हो अपने कर कमलों से उदघाटन किया।
इस मौके बी बी एम बी के इंजीनियर सुरेश मान उप मुख्य अभियन्ता, हरजोत सिंह वालिया एडिशनल एस ई टाउनशिप डिवीजन,मैडम सरोज बाला एक्स ई एन इलेक्ट्रिसिटी,चमन लाल एस डी ओ एस्टेट,अर्शदीप सिंह एस डी ओ एनफोर्समेंट, अरविंद शर्मा रिटायर्ड मुख्य अभियन्ता और भा वि प भाखड़ा नंगल शाखा की ओर से पूर्व अध्यक्ष जरनैल सिंह संधू, सुभाष कपिला, अशोक नंबरदार, राजी छाबड़ा, राज पाल, हरीश ग्रोवर, सुधीर शर्मा , मनदीप कौर , सतीश कलसी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *