February 5, 2025

भाविप का 62वा स्थापना दिवस भाखड़ा नंगल शाखा द्वारा पौधारोपण कर मनाया

संदीप गिल, नंगल, आज भारत विकास परिषद भाखड़ा नंगल शाखा द्वारा भारत विकास परिषद का 62वा स्थापना दिवस आयकर विभाग नंगल के कार्यालय में फलदार पौधे लगा कर मनाया।
स्वामी विवेकानंद भारत विकास परिषद् के संस्थापक निदेशक ऐडवोकेट अशोक मनोचा ने बताया कि भारत विकास परिषद समाज के प्रबुद्ध, संपन्न एवं प्रभावी व्यक्तियों का एक गैर—राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय संगठन है। यह संगठन छह दशक से समाज के वंचित वर्ग की सेवा कर नई पीढ़ी में देशभक्ति के संस्कारों को प्रवाहित कर रहा है। परिषद का उद्देश्य समाज के उच्च, प्रबुद्ध एवं संपन्न वर्ग को सुसंगठित कर उनके हृदय में समाज के वंचित, असमर्थ एवं अशिक्षित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता का भाग जगाना है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भाखड़ा नंगल शाखा द्वारा आयकर विभाग के नंगल सिथित कार्यलय में विभिन्न फलदार वृक्ष लगा कर पर्यावरण को हरा भरा रखने का संदेश दिया है।
इस मौके पर आयकर विभाग की तरफ से नरेश पराशर, मुकेश शर्मा और सभी अधिकारीगण, सुखविंद्र सिंह एस डी ओ, पी एस पी सी एल नंगल और भारत विकास परिषद भाखड़ा नंगल के ऐडवोकेट अशोक मनोचा, अध्यक्ष डा अशोक शर्मा, सचिव जगमोहन सिंह वालिया, पूर्व अध्यक्ष जरनैल सिंह संधू , इंजीनियर मनविंदर सिंह, ऐडवोकेट मुनीश पुरी उपस्थित रहे।