March 14, 2025

भगवती जागरण 11 को

दौलतपुर चौक, 8 मई ( संजीव डोगरा ): जय मां छिन्नमस्तिका धाम हरवाल में 11 मई रात्री को भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा है। राजकुमार ने बताया की इस अवसर पर प्रसिद्द गायक पम्मी ठाकुर मां की महिमा का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।