भगवंत मान ने लांच की देश की पहली सड़क सुरक्षा फोर्स
पहले साल में ही सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को आधा करने का उद्देश्य
जालंधर – पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को पीएपी ग्राउंड में पहुंचे और उन्होंने देश की पहली सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) लांच की। कुल 144 गाड़ियों के प्रोग्राम को लांच किया गया है। 30 किलोमीटर के दायरे चलने वाली सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) की गाडियों में 5 हजार पुलिस कर्मी तैनात होंगे।
समारोह को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि 1 फरवरी से ये फोर्स पूरी तरह से एक्टिव नजर आएगी। पहले साल में ही सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को आधा करने का उद्देश्य रखा गया है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो तुरंत 112 पर कॉल करें। 30 किमी के अंदर घूम रहे SSF की गाड़ी 10 मिनट में मौके पर पहुंचेगी।
