January 25, 2026

श्री अकाल तख्त सचिवालय में पेश हुए भगवंत मान

बोले- अकाल तख्त को चैलेंज करने की औकात नहीं, वायरल वीडियो की होगी जांच

अमृतसर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिखों के सर्वोच्च तख्त श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश हुए। अकाल तख्त में पेशी से पहले मुख्यमंत्री नंगे पांव स्वर्ण मंदिर पहुंचे और माथा टेकने के बाद काले रंग का बैग लेकर अकाल तख्त सचिवालय में पेश होने के लिए रवाना हुए।

अकाल तख्त से बाहर निकले मुख्यमंत्री मान ने कहा कि अकाल तख्त को चैलेंज करने की औकात मेरी नहीं है और यही सफाई मैंने अंदर दी है। सीएम मान ने कहा कि मैंने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर नरेटिव बनाया जा रहा है कि मैं अकाल तख्त को चैलेंज कर रहा हूं। मैंने अकाल तख्त के साथ मत्था लगाया है। मैंने उन्हें बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। मेरी ऐसी न हिम्मत है और न ही औकात है। सीएम ने कहा कि मुझे सुकून और संतुष्टि हुई है कि लोगों की भावनाओं को कागज या अपने स्पष्टीकरण के रूप में जत्थेदार के आगे पेश किया। मान ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आपत्तिजनक वीडियो को लेकर मैंने बताया कि वह नकली है, उसकी कहीं मर्जी से जांच करवा सकते हो। जत्थेदार जी का हर आदेश सिर माथे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मैंने अपनी बात जत्थेदार जी के आगे रख दी है। उन्हें सबूत भी सौंप दिए हैं। आगे जो भी निर्देश या फैसले उनका होगा, उसके बारे में हमें बताने को कहा है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान के बाद जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- सीएम यहां आए और अपना स्पष्टीकरण दिया। गोलक को लेकर भी स्पष्टीकरण दिया, इसे हमने रख लिया है। आने वाले दिनों में 5 सिंह साहिबान की मीटिंग होगी, उसमें इस पर विचार होगा। जत्थेदार ने कहा कि उनकी जो वीडियो वायरल हो रही है, इस पर मैंने उन्हें कहा कि आपकी 2 लैब बता दो, हम उसकी जांच कराएंगे ताकि इसकी सच्चाई सामने आ सके। अकाल तख्त किसी से कोई बैर नहीं रखता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *