September 16, 2024

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान

क्या आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान। दरअसल, इंस्टाग्राम पर लगातार एक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मेटा के अधीन आने वाले इंस्टाग्राम कुछ सबसे ज्यादा पॉपुलर हो गया है। बता दें कि, कुछ समय पहले इंस्टाग्राम ने मेटा एआई को पेश किया है। मेटा एआई के आ जाने से यूजर्स का एक्सपीरियंस में काफी बदल गया है। 

इंस्टाग्राम कर रहा है यह काम

बता दें कि, जो लोग इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा यूज करते हैं। इंस्टा पर हमेशा एक्टिव रहते हैं उनको नहीं पता होगा कि सोशल मीडिया कंपनी अपने एआई को प्रशिक्षित करने के लिए यूजर्स के फोटो और वीडियो का सहारा ले रही है। लेकिन, अगर यूजर्स चाहे तो इसमें बदलाव कर सकते हैं। वो कैसे आइए आपको बताते हैं, बस इन स्टेप्स को फॉलो करें। 

इंस्टाग्रास पर डेटा का होता है इस्तेमाल

बीते समय में लोगों को डेटा की चिंता काफी होने लगी है। इसकी वजह है इंस्टाग्राम पर डेटा का इस्तेमाल रोका जा सकता है। मेटा के अनुसार, इंस्टाग्राम यूजर्स की प्राइवेट चैट को एआई की  ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल नहीं करता है। आपको घबराने की जरुरत नहीं है। इंस्टाग्राम पर सभी चैट्स एंड टू एंक्रिप्शन होती है।

इंस्टाग्राम पर इन स्टेप्स को करें फॉलो

– सबसे पहले आप डिवाइस में इंस्टाग्राम ओपन करें। इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।

– फिर आप सेटिंग में जाएं और फिर अबाउट के विकल्प पर क्लिक करें।

– ऐसा करने के बाद प्राइवेसी पॉलिसी के ऑप्शन पर क्लिक करें।

– यहां पर आपको तीन लाइन नजर आएगी। उन पर आप क्लिक करेंगे तो एक फॉर्म सामने आएगा।

– फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद आप उसे सबमिट कर सकते हैं।

– इसको करने के बाद इंस्टाग्राम आपका डेटा यूज नहीं करेगा। फिर आपको प्राइवेसी की भी चिंता नहीं होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *