December 23, 2025

ऊना खंड से बसदेहड़ा व हरोली खंड से बाथू कबड्डी विजेता

सुखविन्द्र, ऊना, ऊना व हरोली की खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन विधिवत रूप से ऊना युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरजीत सिंह मान द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य चरणजीत कौर, हिमाचल केसरी राहुल पहलवान, स्टेट राफ्टिंग क्लब की सदस्य श्रीमती राणो देवी, रंजीत सिंह, राजेश कुमार, जंग बहादुर, के पी शर्मा, हरि दत्त, कोऑर्डिनेटर विनोद ठाकुर, सह कॉर्डिनेटर अश्वनी सत्ती, राजिंदर बैंस सहित विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ी व सहायक मैजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में बसदेहड़ा ने एसडी संतोषगढ़ को कबड्डी में 44-07के बड़े अंतर से हराया। हरोली ब्लॉक से बाथू की टीम ने कबड्डी की फाइनल ट्रॉफी पुबोवाल को 54-19 के बड़े अंतर से हराकर अपने नाम की। वही वॉलीबाल के फाइनल में गोंदपुर बुल्ला की टीम ने 3-0 से फाइनल अपने नाम किया। मार्च पास्ट की ट्रॉफी जीएसएसएस चड्डतगढ़ के नाम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *