December 23, 2025

237 सोलर लाइटों से जगमगाएगा बंगाणा बाजार

सार्वजनिक स्थलों सहित पंचायत वार्डो में भी लगाई जाएगी लाइटें

अजय शर्मा, बंगाणा

बंगाणा शहर व मुच्छाली पंचायत के गांव सोलर लाइटों की रोशनी से जगमगाने जा रहे हैं। 10 दिनों के भीतर हिम ऊर्जा विभाग द्वारा सारे प्रोजेक्ट को कंप्लीट कर दिया जाएगा। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पंचायत के सभी सार्वजनिक स्थलों व बाजार की प्रत्येक गली में इन सोलर लाइट को लगाया जाएगा।

केंद्र सरकार पावर फैनेंस कॉरपोरेशन द्वारा इन सोलर लाइटों को करीब 3500000 रुपए की राशि खर्च करके लगाया जा रहा है। इससे पूर्व बाजार में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था की गई थी लेकिन बिजली विभाग द्वारा भारी-भरकम बिल दिए जाने के कारण स्थानीय पंचायत ने लाइटों का बिजली बिल भरने से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे।

सांसद अनुराग ठाकुर ने 2 वर्ष पूर्व मुच्छाली पंचायत व बंगाणा शहर में सोलर लाइटों की व्यवस्था के लिए रोड मैप तैयार करके केंद्र सरकार को भेजा था। शुक्रवार को हिम ऊर्जा विभाग द्वारा सोलर लाइटें व इनकी स्थापना के लिए लगाए जाने वाला अन्य समान बंगाणा पंचायत प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया है।

शुक्रवार के दिन सोलर लाइटों में उपयोग किए जाने वाले समान का ट्रक जैसे ही बाजार में पहुंचा स्थानीय लोगों व व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लाइटों की स्थापना के लिए हिम ऊर्जा विभाग की टीम व स्थानीय पंचायत ने स्थानों को चयनित कर लिया है।बाजार के दुकानदारों व मुच्छाली पंचायत के लोगों ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार का सोलर लाइटें लगाए जाने के लिए आभार व्यक्त किया है।

इस संबंध में पंचायत प्रधान विजय शर्मा ने कहा कि बाजार में शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता था जिसे दूर करने के लिए 2 वर्ष पहले सांसद अनुराग ठाकुर को पंचायत व बाजार में सोलर लाइटें लगाने के लिए कहा गया था । इन लाइटों को लगाने के लिए अनुमति व सामान पहुंच गया है 10 दिन के भीतर संपूर्ण क्षेत्र लाइटों की रोशनी से जगमगा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *