सोलर ऊर्जा की लाइट से रोशन होगा बंगाणा बाजार
कुटलैहड़ प्रवास पर आकर सीएम बस स्टैंड भूमि का करेंगे पूजन लाइटों के लिए दुकानदारों ने विधायक का जताया आभार अजय शर्मा। बंगाणा बंगाणा बाजार चौक पर लगाई गई हाई मास्क लाइट को ऊर्जा विभाग ने 12 वर्षों बाद रोशन किया है। बाजार में लाइट की रोशनी में अब रात को बांगणा का बाजार रोशन मिलेगा। पूर्व में प्रशासन द्वारा लाखों रुपए खर्च करके इस लाइट को लगाया गया था लेकिन बीडीसी ने बिजली का बिल भरने से इनकार कर दिया था जिसके कारण 12 वर्षों से यह लाइट बंद पड़ी हुई थी। इस लाइट का बिल हजारों रुपए में आ रहा था जिससे बीडीसी व स्थानीय पंचायत में बिजली के बिलों को भरने से हाथ पीछे खींच लिए थे। शुक्रवार को लाइट से पूरा बंगाणा बाजार जगमग हो गया। विधायक भुटटो ने कहा कि अब बंगाणा चौक की लाइट का कोई बिल भी नहीं आएगा और फ्री में बंगाणा बाज़ार रात के अंधेरे में भी हर रोज रोशन रहेगा । भुटटो ने कहा कि बंगाणा बाज़ार की यह बड़ी समस्या अब समाप्त हो गई है। अब बंगाणा बाजार के मध्य बने शौचालयों की व्यावस्था को भी सुधारा जाएगा। भुटटो ने कहा कि बंगाणा वस स्टैंड जो पूर्व भाजपा सरकार के समय में शिलान्यास हुआ था वह शिलान्यास बिना बजट और भूमि चयनित के बिना ही केवल शिलान्यास फटा लगाने की गर्त पर हुआ था और उक्त वस स्टैंड की भूमि न तो विभाग के नाम हुई थी और इस के अलावा कई अनियमिताएं थी। हमारी सरकार ने एक वर्ष में बंगाणा वस स्टैंड वाली भूमि को विभाग के नाम करवाकर अनियमिताएं पूरी कर दी हैं।
