December 28, 2025

बालेवाल की इशिका ने 8वीं कक्षा के परिणाम में पंजाब में 12वां तथा ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया

स्कूल के अध्यापकों और पंचायत ने छात्रा के घर जाकर उसे बधाई दी

दिनेश हल्लन, नूरपुरबेदी: क्षेत्र के सरकारी हाई स्कूल बालेवाल की छात्रा इशिका पुत्री बलवीर सिंह ने कल घोषित आठवीं कक्षा के परिणाम में 600 में से 589 अंक प्राप्त कर पूरे पंजाब में बाहरवां स्थान तथा ब्लॉक नूरपुरबेदी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आज इस अवसर पर छात्रा की इस महान उपलब्धि पर स्कूल अध्यापकों व गांव की पंचायत सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उसके घर जाकर इशिका व उसके माता-पिता का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। इस अवसर पर बोलते हुए छात्रा के पिता बलवीर सिंह ने कहा कि स्कूल अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन तथा छात्रा की कड़ी मेहनत के कारण ही उसे यह महान उपलब्धि हासिल हुई है। जिस पर आज हमें बहुत गर्व है । क्योंकि आज के समय में जहां लोग बेटियों को बोझ समझते हैं। वहीं हमारी बेटी ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल करके पूरे पंजाब में हमारा नाम रोशन किया है। इस अवसर पर बोलते हुए इशिका ने कहा कि यह केवल उसके माता-पिता द्वारा दिए गए प्यार और समर्थन तथा शिक्षकों द्वारा की गई तैयारी के कारण ही संभव हो पाया है कि वह इतने बड़े मुकाम पर पहुंच पाई है। इस दौरान स्कूल स्टाफ सदस्यों व सरपंच लेखराम बजाड़ ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि इशिका ने यह उपलब्धि हासिल करके न केवल पूरे क्षेत्र में बल्कि पूरे पंजाब में अपने स्कूल व गांव का नाम रोशन किया है। जिस पर उन्हें बहुत गर्व है। इस मौके पर मैडम परमजीत कौर, मैडम मनप्रीत कौर, अध्यापक अमरजीत सिंह के अलावा सरपंच काबल सिंह बालेवाल, सरपंच लेख राम बजर अबदिया घराठीया, चेयरमैन हरमेश मीलू, कुलदीप कौर, दीपक राणा लाडी फौजी, डॉ. धरमिंदर गोनी, लक्की कुमार, बलविंदर कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *