बाल भवन देता है विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर : डीईओ
झज्जर, डीसी एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद कैप्टन शक्ति सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चतुर्थ ग्रुप की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन बाल भवन और संवाद भवन में किया गया। जिसमें सोलो सोंग, पोस्टर मेकिंग, सकेचिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, रंगोली, थाली कलश डेकोरेशन और क्विज कम्पटीशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन विधाओं में भाग लेकर बच्चों ने अपनी – अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया।
डीईओ ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों में जुनून होना चाहिए, उसमें आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में जिले भर से 50 स्कूलों के लगभग 500 बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका अहम रही। हास्य कवि मा.महेन्द्र व हरीश शर्मा प्राध्यापक ने संयुक्त रूप से मंच संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेन्द्र मलिक ने सभी बच्चों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर आईटीआई गुढ़ा से इंस्ट्रक्टर नीरज सहगल,प्राध्यापक संजय शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, प्राध्यापक व बाल भवन स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे।
