October 18, 2024

बहराइच हिंसा मामला: सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

बहराइच हिंसा मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों को यहां अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष आज पेश किया गया। बहराइच की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने शुक्रवार को राम गोपाल मिश्रा की मौत के मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जारी की गई जानकारी के मुताबिक, न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपियों की सूची में मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालीम भी शामिल हैं, जो गुरुवार को उत्तर प्रदेश में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए थे। इस मुठभेड़ को बहराइच जिले की पुलिस ने अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी अब्दुल हामिद के बेटे हैं, जिन्हें पहले भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था। मीडिया से बात करते हुए, बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, “उनमें से दो पुलिस गोलीबारी में घायल हो गए हैं। मैं उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए यहां हूं। घायलों में से एक का नाम मोहम्मद सरफराज है, दूसरे का नाम मोहम्मद तालिब है।”इससे पहले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि 13 अक्टूबर को महाराजगंज में एक युवक की हत्या मामले में बहराइच पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम मोहम्मद फ़हीम, मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजाल हैं। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि आज पकड़े गये आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। उन्होंने बताया, ‘‘सरफराज उर्फ रिंकू और तालीम उर्फ सबलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियारों की बरामदगी के लिए गयी तो वहां हिंसा में इस्तेमाल की गयी ‘डबल बैरल’ बंदूक रखी थी। वहां एक और अवैध असलहा भी था।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *