March 15, 2025

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

1 min read

🔸स्मार्ट जीवनशैली के लिए एक उचित परिवर्तन” थीम पर मनाया गया विश्व उपभोक्ता दिवस


डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस-2025 के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी अमरजीत सिंह ने की। उन्होंने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जागरूक उपभोक्ता अपने उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “स्मार्ट जीवनशैली के लिए एक उचित परिवर्तन” रही, जिसमें टिकाऊ और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया गया।उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार उपभोक्ताओं के हित में “हर घर हर ग्रहणी योजना” चला रही है, जिसके तहत पात्र उपभोक्ताओं को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। इच्छुक लाभार्थी विभागीय पोर्टल https://epds.haryanafood.gov.in के माध्यम से या अटल सेवा केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस अवसर पर खाद्य एवं पूर्ति विभाग के निरीक्षक अजय कुमार, उपनिरीक्षक महावीर, रितु कुमारी, अजय, रवि दलाल, डिपो धारक, गैस एजेंसी संचालक और पात्र कार्डधारक उपस्थित रहे।