December 24, 2025

अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध एवं तस्करी रोकथाम दिवस पर घालूवाल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एसपी ने युवाओं को आत्मविश्वास के साथ जीवन में आग बढ़ने का दिया संदेश

रजनी, ऊना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ऊना के सौजन्य से घालूवाल स्थित नशा निवारण केंद्र में को अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध एवं तस्करी रोकथाम दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी अमित यादव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं और समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें पुनः सामान्य जीवन की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित करता है, बल्कि सामाजिक रूप से भी उसे कमजोर बनाता है।
एसपी ने युवाओं से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी इसके घातक प्रभावों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने उपचाराधीन युवाओं को आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया और कहा कि यदि कोई नशे की गिरफ्त में आ भी गया है, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसे एक चुनौती मानते हुए उससे बाहर निकलना पूरी तरह संभव और प्रेरणादायक हो सकता है।

उन्होंने कहा कि एक अच्छी जीवनशैली, मजबूत इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच से किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है। संस्थाएं तभी आपकी मदद कर सकती हैं, जब आपके भीतर खुद को बदलने की सच्ची भावना हो। जब व्यक्ति दूसरों की मदद करने लगता है, तो उसके अपने जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं।
एसपी ने जिले में चल रहे नशा उन्मूलन अभियानों की जानकारी भी साझा की और बताया कि नशे की तस्करी में संलिप्त तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान उपचाराधीन युवाओं ने नशा उन्मूलन पर आधारित कविताएं, विचार और अनुभव भी साझा किए। उन्होंने “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी जतिंदर शर्मा, पंड़ोगा पुलिस चौकी इंचार्ज एसएचओ गुरध्यान शर्मा, परियोजना समन्वयक सुरेश कुमार, डॉ अनिल कुमार, योग चिकित्सक डॉ बलदेव डोगरा, सलाहकार परवीन कुमारी तथा डॉ यामिनी, अमन तथा जगदीश चंद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *