मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फागली में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
1 min read
देश राज शर्मा, शिमला, हिमाचल प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा वित्त पोषित और मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल जिला शिमला द्वारा संचालित CPLI योजना के अंतर्गत व विशेष तौर पर नगर निगम शिमला में चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम में आज दिनांक 21 मई 2024 को गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फागली में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल द्वारा संचालित CPLI योजना के एरिया कॉर्डिनेटर श्री दीपक सुंदरियाल ने जानकारी दी की शिमला नगर निगम के अंतर्गत सभी वार्डो में बच्चों एवं युवाओं से संवाद स्थापित किया जा रहा है इसी कड़ी में शिमला के गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फागली में किशोरों में नशे के बढ़ते प्रचलन के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में किशोरों को नशे के दुष्प्रभावों से बचने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गई । उपस्थित स्टाफ व बीएड प्रशिक्षुओं से भी विषय की गंभीरता पर विस्तृत चर्चा की गई व समस्या के समाधान हेतु स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने पर बल दिया गया।
संस्था के ट्रेनर वीरेंद्र कुमार व नीलम चौहान द्वारा युवाओं को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई व उन्हें नशे के खिलाफ एकजुट होकर अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलाने में सहयोग देने का आग्रह भी किया।
यह जानकारी मानव सेवा कल्याण समिति के मीडिया प्रभारी हिमांशु कुमरा ने दी।