December 23, 2025

सांगला में बागवानों के लिए रोग प्रबंधन पर जागरूकता शिविर 22 जुलाई को

रिकांगपिओ, जिला उद्यान उपनिदेशक डा भूपेंद्र सिंह नेगी ने आज यहां बताया कि उद्यान विभाग द्वारा 22 जुलाई 2025 को अंबेडकर भवन सांगला समीप लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस प्रातः 11 बजे बागवानों के लिए समय से पहले पतझड़ एवं पत्तों में धब्बा रोग के संदर्भ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग के पादप रोग विशेषज्ञ स्थानीय बागवानों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे और उन्हें रोग प्रबंधन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे ताकि उन्हें अपनी फसल के उचित दाम मिल सके और सांगला वैली में सेब के बगीचों को कोई खतरा उत्पन्न ना हो।

उन्होंने स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र के लोगों को इस जागरूकता शिविर में आने के लिए प्रेरित करें ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।

उपनिदेशक उद्यान ने बताया कि बागवानी मंत्री श्री जगत सिंह नेगी ने क्षेत्र के लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया है ताकि स्थानीय लोगों के बगीचों को कोई नुकसान ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *