December 21, 2025

नाटक से एचआईवी एड्स व नशे के खिलाफ किया जागरूक

शिवांकुर शर्मा, नंगल
पंजाब सरकार के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निर्देशों के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग और पंजाब एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नंगल में एचआईवी/एड्स, यौन संचारित रोगों और नशे की रोकथाम के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के मार्गदर्शन में हुआ।
प्राचार्य गुरनाम सिंह भल्लड़ी की अगुआई में आयोजित इस कार्यक्रम में नंगल के सिविल अस्पताल की टीम, जिसमें वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरिंदर कौर, परामर्शदाता बलजीत कौर, यौन रोग परामर्शदाता बलजीत कौर, डॉ. जसप्रीत कौर और डॉ. तजिंदर सिंह शामिल थे, ने विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स और यौन संचारित रोगों के बारे में विस्तार से बताया।
बलजीत कौर ने कहा कि एचआईवी व एड्स और यौन संचारित रोगों की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है। सही जानकारी और सावधानी से इन रोगों को रोका जा सकता है। पंजाब सरकार की ‘नशे के खिलाफ युद्ध’ मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान नशे के खिलाफ सकारात्मक परिणाम दे रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे नशे के इस दानव को समाप्त करने के लिए सरकार का साथ दें।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पंजाबी सांस्कृतिक कला मंच द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक “फूलों के रंग काले” रहा। चमकौर सिंह के नेतृत्व में इस नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स व यौन संचारित रोगों से बचाव, मोबाइल के दुरुपयोग और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर बलजीत सिंह मोगा, निक्की कौर, प्रशिक्षण अधिकारी राकेश कुमार, अश्वनी कुमार, संजीव कुमार मल्ली, अधीक्षक ऋषिपाल, वरिंदर सिंह, मनोज कुमार आदि सहित संस्थान का समस्त कर्मचारी वर्ग ने भी जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होकर सहयोग के लिए वचनबद्धता दोहराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *