December 27, 2025

सरकारी स्कूलों में अध्यापकों व शिक्षण सुविधाओं का अभाव: अविनाश राय खन्ना

होशियारपुर: पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके खन्ना के समक्ष गढ़शंकर के बीत इलाके के निवासियों ने इस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में पेश आने वाले बड़े अभावों के बारे में खन्ना को अवगत करवाया।

खुले दरबार में उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए खन्ना ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा क्रांति लाने की बड़ी बड़ी बातें कर रही है परन्तु पंजाब के अधिकतर स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पद पंजाब सरकार के शिक्षा क्रांति के जुमले के जीते जागते उदाहरण हैं। खन्ना ने कहा कि गढ़शंकर का बीत क्षेत्र जो कि 27 गाँवों का संग्रह है। इस क्षेत्र में केवल अचलपुर में ही साइंस या कॉमर्स की पढाई होती है। बीत क्षेत्र के बच्चों को साइंस या कॉमर्स की पढाई करने के लिए या तो गढ़शंकर जाना पड़ता है या फिर नंगल। पंजाब के कई सरकारी स्कूलों में जो विषय पढ़ाये जाते हैं उनके टीचर ही नहीं हैं और जिस स्कूल में टीचर नहीं वहां पढाई कैसे होगी। पंजाब के कई स्कूल बुनियादी ढांचे और पीने के पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं।

शिक्षा क्रांति के नाम पर पंजाब के मंत्री व नेता कभी स्कूलों की दीवार की रिपेयर का उद्घाटन करने पहुँच जाते हैं तो कभी शौचालय की रिपेयर का। यह सरासर पंजाब सरकार द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। खन्ना ने पंजाब सरकार से अपील की कि सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाये और सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढाँचे और शिक्षा के स्तर में पेश आने वाली आवश्यक समस्याओं पर गौर किया जाए। खन्ना ने कहा कि पंजाब में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने व शिक्षा को निर्विघ्न बनाने के लिए सरकारी स्कूलों में आवश्यक सुविधाएं मुहैय्या करवाने की जरूरत है न कि दीवारें एवं शौचालय रिपेयर के उद्घाटन करने की क्रांति लाने की। इस मौके खन्ना के समक्ष लोगों ने प्रशासन और सरकारी तंत्र से सम्बंधित समस्याएं रखीं जिनका खन्ना ने केंद्र सरकार तथा प्रदेश मानवाधिकार आयोग की मदद से समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *