शिवाजी हिम पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका की छात्रा रही अवल
1 min read
पवन भारद्वाज तेलका
शिवाजी हिम पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका की पूर्व में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्रा वंशिका राठौर ने डीएवी स्कूल बनीखेत में ग्यारवीं विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना अपने माता-पिता,शिवाजी हिम स्कूल पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका का और इलाके का नाम रोशन किया है। इस छात्रा ने पहली से दसवीं कक्षा तक कि शिक्षा शिवाजी हिम पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका में प्राप्त की । शिवाजी हिम पुष्प पब्लिक स्कूल के कई छात्र-छात्राओं ने समय समय पर अपना और स्कूल का नाम भी रोशन किया है । स्कूल के समस्त प्रशासन को अपने इन होनहार छात्र छात्रों पर गर्व है । वंशिका जी आपको व आपके माता पिता को ढेर सारी शुभकामनाएं, साथ ही हमें पूर्ण विश्वास है कि आप आगे चल कर अपना अपने माता पिता का और स्कूल का नाम रोशन करती रहोगी l वंशिका जी पर समस्त इलाकावासियों को नाज है l