देश के हर नागरिक का आभा डिजिटल हेल्थ कार्ड बनेगा
1 min read
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती ने धर्मपुर दौरे के दौरान दी जानकारी
शिवालिक पत्रिका धर्मपुर, केन्द्र सरकार की तरफ से देश के हर नागरिक का आभा हेल्थ डिजिटल कार्ड बनाने की पहल की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने इसकी जानकारी अपने कसौली धर्मपुर दौरे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में सांझा की थी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय देश के लोगों तक आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए भारत के हर आदमी का आभा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट खोलेगा। इसके लिए आयुष्मान डिजिटल हेल्थ मिशन की वेबसाइट abdm.gov.in पर जाकर दस्तावेज अपलोड किए जा सकेंगे। यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है। प्रत्येक हेल्थ कार्ड पर 14 अंकों का एक यूनिट कोड व क्यू आर कोड मिलेगा इस कार्ड को देश का कोई भी नागरिक बना सकता है। इसके लिए कोई नियम नहीं है। इस कार्ड से हर व्यक्ति की हेल्थ हिस्ट्री लीक नहीं हो पाएगी इसके लिए इसमें खास प्रावधान किया गया है। आभा डिजीटल हेल्थ अकाउंट खोलने के लिए आधार या ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल नंबर व पासपोर्ट फोटो डिजिटल फॉर्मेट पर भरनी होगी उसके बाद मोबाइल नंबर मोबाइल पर पासवर्ड आएगा। फॉर्मेट पर पासवर्ड भरने के बाद आभा डिजिटल कार्ड बनकर नागरिकों के पते पर पहुंच जाएगा। इस कार्ड के बनने से लोगों को बहुत सारी सुविधाएं मिल पाएंगी। कार्ड में स्वास्थ्य हिस्ट्री उपलब्ध होगी व किसी भी डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाने पर वह आभा कार्ड से बीमारी की गंभीरता को जान पाएगा। अगर कोई व्यक्ति किसी नए डॉक्टर के पास जाकर चेकअप करवाता है तो इस कार्ड के माध्यम से संपूर्ण जानकारी उस डॉक्टर के पास पहुंच जाएगी। साथ ही इस कार्ड के साथ किसी प्रकार की मेडिकल पर्ची ले जाने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि बीमारी की पूरी जानकारी ऑनलाइन आभा कार्ड में उपलब्ध रहेगी। आभा कार्ड को घर में बैठकर बना सकते हैं। इसके अलावा आभा कार्ड को बीमा कंपनी के साथ भी जोड़ा गया है जिससे मरीज को बीमा क्लेम में आसानी रहेगी।