नलवाड़ और देवता मेला धर्मपुर के लिए ऑडिशन 24 और 25 मार्च को

इच्छुक कलाकार 23 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
धर्मपुर, 17 मार्च
04 अप्रैल से 09 अप्रैल तक आयोजित होने वाले नलवाड़ व देवता मेला धर्मपुर 2025 की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकारों के ऑडिशन 24 व 25 मार्च को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन्न राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में प्रातः 11:00 बजे से सांय 03:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
यह जानकारी नलवाड़ व देवता मेला समिति के अध्यक्ष व एसडीएम धर्मपुर जोगिन्द्र पटियाल ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का लिए 23 मार्च तक निर्णायक मण्डल कमेटी के अध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह के पास आवेदन कर सकते है। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि ऑडिशन के लिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन्न राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के सहायक प्रोफेसर (संगीत) जोगिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में निर्णायक मण्डल कमेटी गठित की गई है जिसमें पाँच सदस्य हैं। निर्णायक मण्डल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन करेंगे।