पत्रकारों पर हमला अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है: शशि थरूर
नई दिल्ली, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा, खासकर मीडिया हाउस और पत्रकारों पर हाल के हमलों पर गहरी चिंता जताई है। भीड़ की हिंसा और आगजनी की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने कहा कि ऐसी घटनाएं सिर्फ़ अलग-अलग संस्थानों पर हमले नहीं हैं, बल्कि प्रेस की आज़ादी और एक बहुलवादी समाज पर सीधा हमला है।
थरूर ने बांग्लादेश के प्रमुख अखबारों प्रोथोम आलो और द डेली स्टार के दफ्तरों पर भीड़ के जानबूझकर किए गए हमलों की खबरों का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि मीडिया दफ्तरों को जलाना और पत्रकारों को धमकी देना चिंताजनक और अस्वीकार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि वह द डेली स्टार के एडिटर महफूज़ अनम और डर के माहौल में काम कर रहे दूसरे पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
थरूर ने एक्स पर पोस्ट किया- जब पत्रकारों के दफ्तरों में आग लगाई जा रही हो, तो उन्हें अपनी जान के डर से परेशान करने वाले मैसेज पोस्ट नहीं करने चाहिए।
कांग्रेस सांसद ने सुरक्षा चिंताओं के कारण खुलना और राजशाही में भारतीय सहायक उच्चायोगों में वीज़ा सेवाओं के निलंबन पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे आम लोगों, खासकर छात्रों, मरीज़ों और परिवारों के लिए एक बड़ा झटका बताया, जो सीमा पार यात्रा पर निर्भर हैं।
थरूर के अनुसार, यह रुकावट ऐसे समय में आई है जब रिश्ते और लोगों की आवाजाही धीरे-धीरे सामान्य हो रही थी। बांग्लादेश में 12 फरवरी, 2026 को राष्ट्रीय चुनाव होने हैं, थरूर ने चेतावनी दी कि हिंसा और असहिष्णुता का मौजूदा माहौल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि डर और भीड़ के शासन वाले माहौल में चुनाव निष्पक्ष रूप से नहीं हो सकते।
