March 13, 2025

पत्रकार पर हमले की निंदा

नवीन, ऊना, रायपुर गांव में मीडिया कर्मी से मारपीट को शिवसेना बाल ठाकरे की हिमाचल इकाई ने शर्मनाक बताया है। शिवसेना के राज्य अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ट ने कहा की रायपुर में गैस प्लांट के बाहर ट्रक यूनियन द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को कवर करने गए मीडिया कर्मियों पर हमला करना अति निंदनीय है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर जिस तरह से ट्रक यूनियन के लोगों ने धावा बोला और मारपीट करके ऊना प्रेस क्लब के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार को घायल करने की वे कड़ी निंदा करते है। उन्होंने कहा कि इस तरह के धरने प्रदर्शन को कवर करना मीडिया का दायित्व बनता है और मौके पर हर पहलू को देखकर समाचार प्रकाशित करना होता है। उन्होंने कहा कि ट्रक यूनियन के लोगो को न तो कानून का और न ही प्रशासन का डर है। उन्होंने मीडिया कर्मी पर हमला करने वालों पर करवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटना की दोबारा पुनरावृति न हो सके। उन्होंने जिला प्रशासन से मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के लिए भी ठोस कदम उठाए जाने की भी मांग की है। इस अवसर पर संगठन के प्रेस सचिव जय दत्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश अटवाल, अनुशासन कमेटी के सचिव भाग सिंह व सह सचिव राजीव मेनन सहित अन्य पदाधिकारियों ने मीडिया कर्मी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है वही मारपीट करने वालों पर कड़ी कार्यवाही व निष्पक्ष जांच की मांग की है।