December 27, 2024

आतिशी की कांग्रेस को चेतावनी, 24 घंटे में माकन को बाहर करें वरना…

1 min read

नई दिल्ली: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सियासत गर्माती जा रही है। इस बीच आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर अलग-अलग योजनाओं की घोषणा करने को लेकर अब राजनीति और तेज हो गई है। बीते दिनों केजरीवाल के इस ऐलान पर जहां बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी संयोजक पर निशाना साधा वहीं आज दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन दोनों दलों को अपना जवाब दे दिया है।

सीएम आतिशी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी से साठगांठ करती दिख रही है। अगर ऐसा नहीं है और आगामी चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को नहीं जीताना चाहती है तो वो अगले 24 घंटे के अंदर अजय माकन और यूथ कांग्रेस के नेताओं के नेताओं के खिलाफ एक्शन लें। अगर कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं लेती तो हम ये कहना चाहेंगे तो हम अब कांग्रेस पार्टी को इंडी गठबंधन में नहीं रखना चाहते। हम दूसरी पार्टियों से बात करेंगे। अगर कांग्रेस अपने नेताओं के खिलाफ ऐक्शन नहीं लेती है, तो आम आदमी पार्टी गठबंधन के सभी घटक दलों से बात करेगी कि कांग्रेस पार्टी के साथ एक अलायंस में नहीं रहा जा सकता। क्योंकि यह साफ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में बीजेपी को चुनाव जिताने का प्रयास कर रही है।

सीएम आतिशी ने कहा कि बीते दिनों अजय माकन ने आम आदमी पार्टी के संजोयक अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल कहा था। हम ये कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेस हमारे साथ इंडी गठबंधन में है, तो भी वो ऐसी बातें कर रही है। जबकि बीजेपी हमारे साथ न होते हुए भी उन्होंने कभी केजरीवाल को एंटी नेशनल नहीं कहा। गठबंधन में साथ होने के बाद भी कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी के खिलाफ केस दर्ज करवा रही है।