January 29, 2026

आतिशी का तंज: रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाएगी भाजपा

बोलीं, गाली-गलौज’ पार्टी का सीएम चेहरा वही होगा जो सबसे ज्यादा गालियां देगा

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दलों के बीच चल रही खींचतान के दौरान बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा दावा कर दिया है। आतिशी ने कहा कि आज पूरी दिल्ली गाली-गलौज पार्टी से पूछ रही है कि उनका सीएम चेहरा कौन है। दिल्ली की जनता जानती है कि आम आदमी पार्टी को वोट देकर अरविंद केजरीवाल सीएम बनेंगे। लेकिन वे पूछ रहे हैं कि बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक चल रही है और आज शाम वे अपने संसदीय बोर्ड की बैठक करेंगे।

आतिशी ने आगे दावा किया कि विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से, हमने पाया है कि ‘गाली-गलौज’ पार्टी ने फैसला किया है कि उसका सीएम चेहरा वही नेता होगा जो सबसे ज्यादा गालियां देगा, जो कि रमेश बिधूड़ी हैं। अब अगर लोगों ने भाजपा को वोट दिया और गलती से ये लोग जीत गए तो जनता को गाली देने वाले बिधूड़ी सीएम बनेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अब जनता को तय करना है कि उन्हें पढ़ा लिखा मुख्यमंत्री चाहिए या फिर गाली देने वाला नेता। उन्होंने यह भी दावा किया कि नई दिल्ली विधानसभा में वोट कटवाकर और फ़र्ज़ी वोट बनवाकर बड़े स्तर पर फर्ज़ीवाड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को ही अपना निकटतम संभावित प्रतिद्वंद्वी मानकर चली हुई है व कांग्रेस से कोई अधिक खतरा महसूस नहीं कर रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी अपने नारे ‘परिवर्तन’ और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ लक्षित अभियान पर ध्यान केंद्रित करके 26 साल से अधिक समय बाद दिल्ली में सत्ता में आने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *