December 22, 2025

आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

एलजी ने अधिसूचना जारी कर विधानसभा को भंग किया

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की बुरी तरह हार के बाद आज सीएम आतिशी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। आतिशी 11 बजे राजभवन में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा दिया। इसके बाद एलजी ने अधिसूचना जारी कर विधानसभा को भंग कर दिया है। अब नई सरकार की गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 08 फरवरी, 2025 से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव में जीत के बाद बीजेपी भी फुल एक्शन में दिख रही है। कल प्रवेश वर्मा ने जीतते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। आज दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शाम 6 बजे जीते हुए अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। संभावना जताई जा रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश यात्रा से वापस आते ही दिल्ली में नई सरकार का गठन कर दिया जाएगा और शपथ ग्रहण समारोह भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *