February 5, 2025

विधानसभा उपाध्यक्ष ने भौंण कडियाना पंचायत में किये 71 लाख के उदधाटन व शिलान्यास

1 min read

नाहन 29 जनवरी- विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज संगडाह खंड में 47 लाख रुपए से निर्मित पंचायत भवन तथा 24 लाख रुपए से बने राजकीय प्रारंभिक पाठशाला के भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नव निर्मित पंचायत भवन तथा पाठशाला भवन की बधाई देते हुए कहा कि पहले भौंण कडियाना लुधियाना पंचायत के अंतर्गत आता था जिसे बाद में लुधियाना पंचायत से अलग कर भौंण कडियाना पंचायत बनाईं गई। उन्होंने कहा कि पहले इस पंचायत के पास अपना पंचायत भवन न होने पर उन्हें अपने कार्य करवाने के लिए काफी परेशानियां आती थी परन्तु अब उन्हें अपने कार्य करवाने में सुविधा होगी।
उन्होंने राजकीय प्रारंभिक पाठशाला के स्टाफ व क्षेत्र के लोगों को नये भवन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस भवन के बनने से अब स्कूल को चार कमरों, किचन तथा शौचालय की सुविधा प्राप्त होगी तथा बच्चों को भी बैठने की सुविधा उपलब्ध होगी और इस स्कूल के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने रिकॉर्ड समय पर दिन रात काम कर स्कूल भवन का निर्माण कार्य पूरा करने वाले मिस्त्रीयों और मजदूरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इससे पहले भौंण कडियाना पंचायत के प्रधान राजेश भारद्वाज व उनके साथियों ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व डांगरा भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सड़कों का जो बहुत बड़ा जाल फैला हुआ है वह सब स्वर्गीय डॉक्टर प्रेम की देन है उनके समय में 29 बड़ी सड़कों का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि चंदोल-भराड़ी सड़क का कार्य चालू है और हमारा प्रयास है कि इस सड़क को 2025 तक तैयार कर इस पर बस चलाई जाए। इसके अलावा संगडाह से सैंज वाया भौंण कडियाना सड़क को शीघ्र पास करवा कर इस सड़क पर बस चलाई जाएगी जिससे इस क्षेत्र की चार पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे।
मुख्य अतिथि में राजकीय प्रारंभिक स्कूल में डिजिटल क्लासरूम बनाने की घोषणा की इसके अलावा स्कूल के शौचालय के निर्माण के लिए ₹3 लाख तथा पंचायत भवन को आपदा प्रबंधन योजना के तहत वर्षा से बचाव हेतु ₹3 लाख देने की घोषणा की।
इस अवसर पर राजकीय प्रारंभिक पाठशाला भौंण कडियाना की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर तपेंद्र सिंह चौहान, यशपाल चौहान, अशोक ठाकुर, विजेंद्र ठाकुर, यशपाल ठाकुर, तेजेन्द्र कमल संगडाह, मनशा राम थाना प्रभारी संगडाह, नागेंद्र ठाकुर, विक्रम ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत अंधेरी, जोगेंद्र ठाकुर, एसडीएम संगडाह सुनील कैंथ, डीएसपी संगडाह मुकेश कुमार, एक्सईएन, आईपीएच राजगढ़ तथा अन्य विभागों के अधिकारी और विभिन्न पंचायतों के प्रधान एवं महिला मंडलों की महिलाऐ भी उपस्थित थी।