January 26, 2026

जगाधरी में ASI के भाई का सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप

जगाधरी, जगाधरी क्षेत्र के मानकपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में पुलिस विभाग के एएसआई के भाई का गर्दन कटा शव मिलने से हड़कप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल से मृतक की कार व मोबाइल फोन कब्जे में लिए हैं। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक की पहंचान गांव मुंडाखेड़ा निवासी करीब 45 वर्षीय भारत भूषण के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक गांव मुंडाखेड़ा निवासी भारत भूषण बचपन से दिव्यांग था। भारत भूषण ने पत्ता कुट्टी की मशीन लगा रखी थी। उसका भाई कमलवीर यमुनानगर पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि वह वीरवार रात को कुछ देर में लौटने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद देर रात तक घर नहीं पहुंचा, जिससे परिजन उसकी तलाश में जुट गए थे। साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *