प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मंडी जिला प्रशासन ने सर्व देवता समिति मंडी के साथ बैठक की
मंडी, प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मंडी जिला प्रशासन ने जिले में देवी देवताओं के मूल स्थानों/मंदिरों के साथ लगती सरकारी/वन भूमि से 10-10 बिस्वा भूमि देवी-देवता के नाम करने के संबंध में प्रशासन को प्राप्त विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा करने और आगे इन मामलों में ‘आवेदन से स्वीकृति’ तक के लिए एक सुस्पष्ट मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) निर्धारण को लेकर सर्व देवता समिति मंडी के साथ बैठक की।
