फिलहाल जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल जेल से बाहर आते प्रतीत नहीं हो रहे क्योंकि उनकी मुश्किलें कम ही नहीं हो रहीं। आज दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टाल दी। अब अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी। सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है जिसके तहत उन्हें अंतरिम जमानत दी गई है। उन्होंने कोर्ट को यह भी बताया कि उन्हें और समय चाहिए, क्योंकि ईडी ने कल रात 11 बजे यानी 14 जुलाई को याचिका पर नया जवाब दाखिल किया है। इससे पहले हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी।
