बुहला अवाह और सुनवी राजपूतां में कलाकारों ने बताई सरकारी योजनाएं
1 min readबड़सर 22 दिसंबर। प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और विशेषकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा समाज के अन्य वर्गों के कल्याण, उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए विशेष अभियान के तहत रविवार को बड़सर उपमंडल के गांव बुहला अवाह और सुनवी राजपूतां में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सरस्वती कला मंच के लोक कलाकारों ने विमला राठौर के नेतृत्व में स्थानीय लोगों को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास योजना, विशेष आपदा राहत पैकेज, राजीव गांधी स्टार्टअप योजना तथा कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
लोक कलाकारों ने बताया कि इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना से लगभग 45 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। इनके अलावा सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवा एवं एकल नारियों को भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है।
दिव्यांग छात्रों को 625 से 5000 रुपये तक छात्रवृत्ति दी जा रही है। घर बनाने के लिए डेढ़ लाख की राशि दी जा रही है। स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के अंतर्गत प्रदेश में 1666 लोगों को घर बनाने के लिए पैसे दिए गए हैं। दिव्यांगों की शादी के लिए 25000 से 50000 रुपये तक की राशि दी जाती है। अंतरजातीय विवाह पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
लोक कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गाय के दूध के लिए 45 रुपये और भैंस के दूध के लिए 55 रुपये प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है। प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की को 30 रुपये प्रति किलोग्राम और गेहूं को 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा जा रहा है। लोक कलाकारों ने स्थानीय लोगों को कई अन्य सरकारी योजनाओं से भी अवगत करवाया।
इससे पहले, शनिवार को भी इन कलाकारों ने ग्राम पंचायत पथलियार और ज्योली देवी में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।