December 23, 2025

महादेव पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल दौलतपुर का अर्णव जवाहर नवोदय स्कूल में चयनित

दौलतपुर चौक। संजीव डोगरा
महादेव पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के छात्र अर्णव सिंह का जवाहर नवोदय स्कूल (जेएनवी) पेखुवेला ऊना के लिए चयन हुआ है। अर्णव के चयन के बाद स्कूल में खुशी का माहौल है। परिजन भी अर्णव की सफलता पर खुश हैं। अर्णव ने अपने चयन का श्रेय अपने माता पिता व स्कूल के गुरुजनों को दिया है जिनके कठिन परिश्रम की बदौलत उन्हें जवाहर नवोदय स्कूल में प्रवेश मिला है। इस मौके पर स्कूल की चेयरपर्सन ममता शर्मा ने कहा कि स्कूल में बच्चों के सर्वागीण विकास के हर संभव प्रयास किये जाते है। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के अलावा अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है जिस में कुशल अध्यापक अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने बताया कि स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस है जिस में समर्पित, प्रशिक्षित और अनुभवी कर्मचारी तैनात किये गए है। कंप्यूटर, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के लिए अत्यधिक सुसज्जित लैब का निर्माण किया गया है, जिन में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के प्रयास किये जाते है। इस मौके पर
स्कूल के एम डी स्वास्तिक शर्मा , जी एम अनमोल शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल सुरेश जरियाला, स्कूल अध्यापक जतिन्दर, रीना स्वेता ने अर्णव के चयन पर वधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *