January 18, 2025

हमीरपुर के अणु खेल मैदान में शुरू हुई सेना की भर्ती

कड़ाके की सर्दी के बावजूद भी युवाओं में जोश बरकरार

हमीरपुर: हमीरपुर के अणु खेल मैदान में सेना भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट में सैकड़ों अभ्यर्थी आज अपना भाग्य आजमाने के लिए पहुंचे। खेल मैदान में सेना के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुबह चार बजे से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी थी। अभ्यर्थियों की हाइट और वेट माप के बाद उन्हें 1,600 मीटर की दौड़ के लिए भेजा गया।

कड़ाके की सर्दी के बावजूद युवाओं में फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया को पूरा करने का उत्साह देखने को मिला। भर्ती मैदान में पहले दिन हमीरपुर और बिलासपुर जिलों के करीब 600 युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। अभ्यर्थियों की एंट्री गेट पर बायोमीट्रिक हाजिरी ली गई। इसके अलावा मैदान में दौड़ रहे युवाओं के लिए डिजिटल स्क्रीन भी लगाई गई, ताकि उन्हें पता चल सके कि दौड़ पूरा करने में कितना समय बचा है और कितने चक्कर बाकी हैं।

आज शुक्रवार को भर्ती का पहला दिन है। पहले ही दिन काफी संख्या में युवा सेना भर्ती में हिस्सा लेने पहुंचे। 17 से 24 जनवरी तक अणु मैदान में तीन जिलों के पात्र उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली लगभग 20 चिह्नित दवाइयों के दुरुपयोग की जांच के लिए युवाओं के डोप टेस्ट भी लिए जा रहे हैं।

हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिलों के करीब 3,200 युवाओं को अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट को लेकर कॉल लेटर जारी किए गए हैं। इन युवाओं ने अग्निवीर भर्ती का कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास किया हुआ है। मैदान में 75 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से युवाओं की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही थी।