जलरक्षक पद के लिए आवेदन आमंत्रित
25 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि
अजय सूर्या, सुंदरनगर: अध्यक्ष चयन समिति एवं सहायक अभियन्ता जल शक्ति उपमण्डल सुन्दरनगर दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जल शक्ति उपमण्डल सुन्दरनगर के अंतर्गत अनुभाग डैहर की पेयजल योजना चनोल तलेली ग्राम पंचायत नालग के रख-रखाव हेतू एक जलरक्षक की नियुक्ति प्रस्तावित है जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदक का दसवीं पास होना और सम्बन्धित पंचायत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। आई०आर०डी०पी० व अनुभवी आवेदक को वरीयता दी जाएगी। सभी आवेदक अपना प्रार्थना पत्र सत्यापित दस्तावेजों सहित किसी भी कार्य दिवस में 25 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे तक सहायक अभियन्ता जल शक्ति उपमण्डल सुन्दरनगर के कार्यालय में जमा करवा सकतें हैं। दस्तावेजों का निरीक्षण दिनांक 02 मई 2025 को किया जाएगा। आवेदक अपना प्रार्थना पत्र आवश्यक प्रमाणपत्रों सहित प्रधान ग्राम पंचायत नालग के माध्यम से भी सहायक अभियन्ता जल शक्ति उपमण्डल सुन्दरनगर के कार्यालय में उपरोक्त दिनांक तक जमा करवा सकते हैं।
