विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिये दो बार पार्षद रहीं सुरजीत कौर को उम्मीदवार बनाने का ऐलान
चंडीगढ़ , शिरोमणि अकाली दल ने गुरुवार को जालंधर पश्चिम (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिये दो बार पार्षद रहीं सुरजीत कौर को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया।
जागीर कौर ने बताया कि यह फैसला पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल की तरफ से पार्टी उम्मीदवर तय करने के लिए गठित चार सदस्यीय समिति ने लिया है।
सुरजीत कौर के दिवंगत पति-जत्थेदार प्रीतम सिंह भी एक बार पार्षद रह चुके हैं। जागीर कौर ने बताया कि सुरजीत कौर स्वयं भी अपने सामाजिक कार्यों और समुदाय की सेवा के लिए जानी जाती हैं और उम्मीद जताई कि लोग जालंधर पश्चिम से एक मेहनती पार्टी नेता का समर्थन करेंगे।
