March 13, 2025

श्री आनंदपुर साहिब ब्लॉक के शैक्षणिक संस्थानों में 13 से 15 मार्च तक अवकाश की घोषणा

1 min read

राज घई, श्री आनंदपुर साहिब: जिला मजिस्ट्रेट रूपनगर श्री हिमांशु जैन ने ब्लॉक श्री आनंदपुर साहिब के सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में 13 से 15 मार्च तक अवकाश घोषित किया है। ये आदेश उन शिक्षण संस्थानों पर लागू नहीं होंगे जहां परीक्षाएं चल रही हैं। होली महल्ला का त्यौहार 10 से 15 मार्च तक कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में मनाया जा रहा है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं। श्री आनंदपुर साहिब ब्लॉक में सरकारी और निजी दोनों शैक्षणिक संस्थान, जहां परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा रही हैं, 13 से 15 मार्च तक बंद रहेंगे। जिलाधीश ने यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए दिए हैं। उन्होंने अपने आदेशों में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक व माध्यमिक को निर्देश दिए हैं कि यदि विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर जाने में कोई परेशानी आती है तो उन्हें तुरंत इसकी जानकारी दी जाए ताकि उनकी सुविधा के लिए उचित प्रबंध किए जा सकें।