December 24, 2025

‘और लड़ो आपस में…’, दिल्ली चुनाव नतीजों पर उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस-आप पर साधा निशाना

नई दिल्ली: दिल्ली में वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया है। अब तक के डेटा के अनुसार, बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 23 सीटों पर बढ़त हासिल कर पाई है वहीं कांग्रेस 0 पर सिमट गई है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘महाभारत’ सीरियल का एक सीन शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने सिर्फ इतना लिखा, ‘और लड़ो आपस में!’… इससे साफ हो रहा है कि उनका इशारा दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले पर है। बता दें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी केंद्र में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं लेकिन विधानसभा चुनावों में दोनों पार्टियों में कोई गठबंधन नहीं हुआ था। पहले हरियाणा और फिर दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा और दोनों ही जगह बीजेपी को फायदा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *